यातायात जागरूकता में सक्रिय भूमिका के लिए सामाजिक संस्था दिशा का सम्मान, न्यायमूर्त‍ि अभय मनोहर सप्रे ने किया सम्मानित

यातायात जागरूकता में सक्रिय भूमिका के लिए सामाजिक संस्था दिशा का सम्मान, न्यायमूर्त‍ि अभय मनोहर सप्रे ने किया सम्मानित

भिलाई। यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने में सक्रिय भूमिका निभाने वाली सामाजिक संस्था “दिशा” को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के शुभारंभ अवसर पर सम्मानित किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय दुर्ग द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में संस्था के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। यह सम्मान माननीय न्यायमूर्ति अभय मनोहर सप्रे, पूर्व न्यायाधीश सर्वोच्च न्यायालय एवं सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान दिशा संस्था के यातायात जागरूकता अभियानों और सामाजिक सहभागिता की सराहना की गई।

संस्था के सदस्यों ने भिलाई के विभिन्न प्रमुख चौक-चौराहों पर वाहन चालकों और आम नागरिकों को हेलमेट व सीट बेल्ट के उपयोग, ट्रैफिक सिग्नल, जेब्रा क्रॉसिंग और अन्य यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया। धूप और भीड़भाड़ के बीच भी स्वयंसेवकों ने अनुशासन और जिम्मेदारी के साथ सक्रिय भागीदारी निभाई। विशेष रूप से महिला सदस्यों की सहभागिता को प्रभावशाली और प्रेरक बताया गया। इस अवसर पर संस्था के सदस्य राजेश धारकर ने कहा कि यातायात नियमों का पालन केवल पुलिस की नहीं, बल्कि समाज के हर नागरिक की जिम्मेदारी है।

वहीं डॉ. सुरेश शर्मा ने कहा कि यातायात जागरूकता सीधे जीवन रक्षा से जुड़ा विषय है और छोटे नियम बड़े हादसे रोक सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ सदस्य शांतनु दासगुप्ता ने एसएसपी विजय अग्रवाल, एएसपी ट्रैफिक ऋचा मिश्रा, एसएसपी सुखनंदन राठौड़ और यातायात पुलिस टीम के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि समाजसेवी संस्थाओं को प्रोत्साहित करना सकारात्मक पहल है, जिससे स्वयंसेवकों का मनोबल बढ़ता है। सम्मान समारोह में दिशा संस्था के रामानुजन राजू, सुजीत चक्रवर्ती, राजेश धारकर, शांतनु दासगुप्ता, प्रदीप दास, भास्कर देवनाथ, दीपंकर मुखर्जी, अंजन राय चौधरी सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।