विषैली दवा कांड के बाद सख्त हुआ केंद्र, अब WHO मानक पर चलेंगी देश की सभी फार्मा कंपनियां

विषैली दवा कांड के बाद सख्त हुआ केंद्र, अब WHO मानक पर चलेंगी देश की सभी फार्मा कंपनियां

नई दिल्ली। भारत सरकार ने दवा निर्माण कंपनियों पर बड़ा शिकंजा कस दिया है। केंद्र ने आदेश जारी कर कहा है कि सभी फार्मा कंपनियों को वर्ष के अंत तक अपने उत्पादन प्लांट्स को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मानकों के अनुरूप सुधारना होगा।  सरकार का यह फैसला उस दिल दहला देने वाली घटना के बाद आया है, जिसमें विषैली खांसी की दवा के सेवन से कई मासूम बच्चों की मौत हो गई थी।

इस घटना ने देश में दवा निर्माण व्यवस्था की पोल खोल दी थी।  स्वास्थ्य मंत्रालय ने साफ कहा है कि अब गुणवत्ता से समझौता करने वाली कंपनियों पर सख्त कार्रवाई होगी। उत्पादन इकाइयों का ऑडिट किया जाएगा और मानक पूरा न करने वाली फैक्टरियों के लाइसेंस रद्द किए जा सकते हैं।  अधिकारियों के मुताबिक, यह कदम न केवल देश में दवा सुरक्षा को मजबूत करेगा बल्कि भारत की फार्मा इंडस्ट्री की वैश्विक साख भी बढ़ाएगा।  जानकारों का कहना है कि यह निर्णय उस दिशा में बड़ा सुधार है, जिससे भविष्य में ऐसी त्रासदी दोबारा न हो।