एटीएस की बड़ी कार्रवाई, प्रतिबंधित आतंकी संगठन से जुड़े 4 लोग हिरासत में 

एटीएस की बड़ी कार्रवाई, प्रतिबंधित आतंकी संगठन से जुड़े 4 लोग हिरासत में 

गुजरात। गुजरात एटीएस ने एक्यूआईएस से जुड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए प्रतिबंधित आतंकी संगठन अल-कायदा इन द इंडियन सबकॉन्टिनेंट (एक्यूआईएस) से जुड़े होने के आरोप में आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि 2023 में शहर के विभिन्न हिस्सों से चार बांग्लादेशी नागरिकों को इसी आतंकी संगठन से संबंध रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

गुजरात एटीएस के अनुसार आतंकियों की पहचान अहमदाबाद निवासी फरदीन शेख, दिल्ली निवासी मोहम्मद फैक, नोएडा निवासी जीशान अली और मोडासा निवासी सैफुल्लाह कुरैशी के रूप में हुई है।