डीएवी स्कूल में टीचर की हैवानियत, दूसरी कक्षा की मासूम बच्ची को पहले डंडे से पीटा और फिर 100 बार उठक-बैठक की दी सजा, पैरों की मसल्स क्रेक होने से चलना फिरना बंद

अंबिकापुर। सरगुजा जिले के सीतापुर ब्लॉक के प्रतापगढ़ में स्थित डीएवी स्कूल में टीचर की हैवानियत का मामला सामने आया है। दूसरी कक्षा की एक मासूम बच्ची को सिर्फ इसलिए अमानवीय सजा दी गई क्योंकि वह टॉयलेट जाने के लिए क्लास से बाहर निकली थी।
जानकारी के मुताबिक, 8 साल की छात्रा समृद्धि गुप्ता को स्कूल की टीचर नम्रता गुप्ता ने पहले डंडे से पीटा और फिर 100 बार उठक-बैठक करने की सजा दी। लगातार उठक-बैठक कराने से बच्ची के पैरों की मसल्स क्रेक हो गईं और अब वह चल-फिर नहीं पा रही है। बच्ची को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची के पैरों में गंभीर दर्द और सूजन है।
परिजनों ने मामले की शिकायत पहले स्कूल प्रबंधन से की, लेकिन स्कूल ने गलती मानने से इंकार कर दिया। पुलिस ने भी केस दर्ज करने से मना कर दिया और कहा कि बच्ची को थाने लाना होगा। इसके बाद बच्ची के पिता ने एसपी सरगुजा से न्याय की गुहार लगाई है। इस पूरे मामले में शिक्षा विभाग भी हरकत में आ गया है। सीतापुर बीईओ इंदु तिर्की ने कहा है कि जांच टीम बनाई जा रही है और दोषी पाए जाने पर संबंधित शिक्षिका पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।