तेल टैंकर और कार के बीच भीषण टक्कर, कार सवार दो लोग जिंदा जले

तेल टैंकर और कार के बीच भीषण टक्कर, कार सवार दो लोग जिंदा जले

पंजाब। तेल के टैंकर और कार के बीच अमृतसर के कस्बा जंडियाला गुरु में जीटी रोड पर बने फ्लाईओवर पर भीषण टक्कर हो गई। इससे दोनों वाहनों में आग लग गई। आग लगने से कार में सवार दो लोग जिंदा जल गए। वहीं घटना के बाद तेल टैंकर चालक भाग गया। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड जंडियाला गुरु की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।  तब तक कार सवार दोनों लोगों की मौत हो चुकी थी। गनीमत रही कि टैंकर में भरे करीब 12 हजार लीटर तेल को आग नहीं लगी। नहीं तो एक और बड़ा हादसा हो जाता। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।

जानकारी के मुताबिक तेल से भरा टैंकर जालंधर डिपो से 12 हजार लीटर तेल लेकर जंडियाला गुरु के तरनतारन बाईपास स्थित हुंदल फिलिंग स्टेशन पर जा रहा था। जैसे ही टैंकर जंडियाला गुरु के फ्लाईओवर के ऊपर पहुंचा तो उसका अगला टायर फट गया। टैंकर अनियंत्रित होकर एक कार से जा टकराया। दोनों वाहनों में टक्कर के बाद जोरदार धमाका हुआ और कार और टैंकर के अगले हिस्से में आग लग गई। हादसे में कार सवार दो लोग जिंदा जल गए। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हादसा तेल टैंकर का अगला टायर फटने के कारण हुआ। हादसाग्रस्त कार संदीप ढींगरा पुत्र बाल कृष्ण ढींगरा, ई 39, सेकंड फ्लोर, कृष्णा नगर, साउथ दिल्ली के नाम पर रजिस्टर्ड है।