तेल टैंकर और कार के बीच भीषण टक्कर, कार सवार दो लोग जिंदा जले

पंजाब। तेल के टैंकर और कार के बीच अमृतसर के कस्बा जंडियाला गुरु में जीटी रोड पर बने फ्लाईओवर पर भीषण टक्कर हो गई। इससे दोनों वाहनों में आग लग गई। आग लगने से कार में सवार दो लोग जिंदा जल गए। वहीं घटना के बाद तेल टैंकर चालक भाग गया। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड जंडियाला गुरु की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। तब तक कार सवार दोनों लोगों की मौत हो चुकी थी। गनीमत रही कि टैंकर में भरे करीब 12 हजार लीटर तेल को आग नहीं लगी। नहीं तो एक और बड़ा हादसा हो जाता। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।