चलती बस में लगी भीषण आग, 20 से ज्यादा यात्रियों की मौत, कई झुलसे

चलती बस में लगी भीषण आग, 20 से ज्यादा यात्रियों की मौत, कई झुलसे

जैसलमेर। राजस्थान के जैसलमेर जिले में मंगलवार दोपहर एक चलती एसी बस में भीषण आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। बस में सवार 20 से अधिक यात्रियों की मौत हो गई, जबकि कई लोग झुलस गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला।

जानकारी के मुताबिक, बस जैसलमेर से जोधपुर जा रही थी। रास्ते में अचानक एसी यूनिट में शॉर्ट सर्किट हुआ और देखते ही देखते पूरी बस आग की लपटों में घिर गई। हादसे के समय बस में कुल 57 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद बस का फाटक लॉक हो गया था, जिससे अधिकांश यात्री बाहर नहीं निकल पाए।

कुछ यात्रियों ने खिड़कियां तोड़कर किसी तरह अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना में झुलसे 19 लोगों को गंभीर हालत में जोधपुर रेफर किया गया, जिनमें से ज्यादातर की इलाज के दौरान मौत हो गई। चार घायलों का इलाज जैसलमेर के अस्पताल में जारी है। उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

स्थानीय प्रशासन ने मृतकों की पहचान शुरू कर दी है। हादसे की जांच के निर्देश दिए गए हैं। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग की वजह बताया जा रहा है, हालांकि वास्तविक कारणों की पुष्टि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।