एसडीएम कार्यालय का बाबू 1 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार

एसडीएम कार्यालय का बाबू 1 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार

रायगढ़। बिलासपुर एसीबी टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए धरमजयगढ़ एसडीएम कार्यालय में पदस्थ बाबू अनिल कुमार चेलक को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी पर एक ग्रामीण से जमीन से जुड़ी शिकायत को नस्तीबद्ध करने के बदले दो लाख रुपये की मांग करने का आरोप है।

सूचना के आधार पर एसीबी ने ट्रैप की योजना बनाई। आरोपी ने सौदे की पहली किस्त के रूप में एक लाख रुपये लिए। जैसे ही रकम उसके हाथ में आई, पहले से मौजूद एसीबी अधिकारियों ने उसे दबोच लिया। पकड़े जाने पर आरोपी ने पैसा अपने आवास के पीछे फेंकने की कोशिश की, लेकिन टीम ने तुरंत रकम बरामद कर ली।

एसीबी ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व एसीबी डीएसपी अजितेश सिंह और उनकी टीम ने किया।