VIDEO दिल्ली–आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा: कई लोग जिंदा जले, 7 बसें और कार जलकर खाक

मथुरा। दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर मथुरा जिले के अंतर्गत मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में 7 यात्री बसें और एक कार आग की चपेट में आकर पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और यात्रियों में चीख-पुकार शुरू हो गई।

प्राथमिक जानकारी के अनुसार हादसे में अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 50 से अधिक घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, जिला प्रशासन और राहत दल मौके पर पहुंच गया। बचाव कार्य के लिए 11 दमकल वाहन और 14 एंबुलेंस लगाई गईं। डीएम, एसएसपी, सीओ और एसडीएम स्वयं मौके पर मौजूद रहकर राहत एवं बचाव कार्य की निगरानी करते रहे।

दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। सुरक्षा के मद्देनज़र एक्सप्रेसवे के इस हिस्से में यातायात को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पहले एक सड़क दुर्घटना हुई, जिसके बाद तीन से चार बसों में अचानक आग लग गई। हादसे के समय बसें पूरी तरह भरी हुई थीं और सभी सीटों पर यात्री मौजूद थे। एक यात्री ने बताया कि वह बस में सो रहा था, तभी तेज धमाके की आवाज आई और देखते ही देखते आग फैल गई। आग लगते ही यात्रियों में भगदड़ मच गई और लोग जान बचाने के लिए बसों से कूदने लगे। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है।