मौत की चीखें गूंजीं ब्रिज पर, अब तक 13 की मौत

Mahisagar Bridge Accident , महिसागर ब्रिज हादसा, Gujarat Bridge News, 13 Dead Bridge Collapse, Breaking News Gujarat, Mahisagar Tragedy, Accident in Gujarat, Hindi News Today, Viral Accident Video, Mahisagar News Update, महिसागर नदी हादसा, India Accident News

मौत की चीखें गूंजीं ब्रिज पर, अब तक 13 की मौत

गुजरात। महिसागर नदी पर बना पुल अचानक ढहने से अब तक 13 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है। वहीं घटना के 24 घंटे बाद भी राहत और बचाव कार्य जारी है। एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। गोताखोरों की मदद से नदी में फंसे लोगों को खोजने का काम चल रहा है। बता दें कि मंगलवार को पुल पर कई लोग और वाहन एक साथ गुजर रहे थे, तभी अचानक उसका एक हिस्सा टूटकर नदी में गिर गया। इससे कई वाहन और लोग नदी में गिर गए।

इस लिंक पर देखें VIDEO

https://shorturl.at/5TwjD