स्कॉर्पियो को पुलिस पेट्रोलिंग वाहन बनाकर कर रहे थे गांजा तस्करी, 56 क्विंटल माल बरामद
जगदलपुर में तस्करों ने पुलिस पेट्रोलिंग वाहन बनाकर गांजा तस्करी की कोशिश की। नगरनार थाना क्षेत्र में पुलिस ने 56 क्विंटल गांजा बरामद किया, जिसकी कीमत करीब 5.30 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी फरार हैं।

जगदलपुर। बस्तर संभाग मुख्यालय से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां तस्करों ने स्कॉर्पियो को पुलिस पेट्रोलिंग वाहन बनाकर गांजा तस्करी की कोशिश की। तस्कर गाड़ी पर बाकायदा ‘पुलिस पेट्रोलिंग’ नेम प्लेट लगाकर उड़ीसा से छत्तीसगढ़ की सीमा में दाखिल हुए थे। घटना नगरनार थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।

पुलिस को जब वाहन पर शक हुआ तो उसने गाड़ी रोकने की कोशिश की। तभी तस्करों ने रफ्तार बढ़ा दी और कुछ दूरी पर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो अंदर से करीब 56 क्विंटल गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत लगभग 5.30 लाख रुपए आंकी गई है। जांच में सामने आया कि आरोपी उड़ीसा से गांजा लेकर बस्तर की ओर आ रहे थे। इस बार उन्होंने पकड़े जाने से बचने के लिए पुलिस वाहन जैसा सेटअप तैयार किया था, ताकि चेकपोस्ट पर कोई शक न हो। नगरनार पुलिस ने वाहन और बरामद गांजा को जब्त कर लिया है। फिलहाल फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तस्करी के नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं, लेकिन सुरक्षा बल लगातार सतर्क हैं और सीमावर्ती इलाकों में कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

