पुलिस ने कार से बरामद किए तीन करोड़ नगद

बालोद। कोतवाली थाना क्षेत्र के पकड़ीभाट गांव के पास पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र नंबर की कार से तीन करोड़ रुपये नगद बरामद किए हैं। कार में मौजूद दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

जानकारी के मुताबिक, रकम को कार की सीट के नीचे बने गुप्त चैंबर में छुपाया गया था। शक होने पर पुलिस ने वाहन को रोककर तलाशी ली, जिसमें नकदी बरामद हुई। अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल दोनों संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। रकम कहां से लाई गई और इसका इस्तेमाल कहां होना था, इसकी जांच जारी है। पुलिस ने मामले की जानकारी आयकर विभाग को भी देने की बात कही है।

