दूसरी मंजिल में पलंग चढ़ाते समय हादसा, छज्जा गिरने से एक की मौत, 3 घायल

राजनांदगांव। शहर के स्टेशनपारा इलाके में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। मकान की दूसरी मंजिल में पलंग चढ़ाते समय छज्जा टूटकर गिर गया, जिससे दबने से 32 वर्षीय मजदूर तेजराम साहू की मौत हो गई। हादसे में तीन अन्य मजदूर भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है।

चिखली पुलिस के अनुसार स्टेशनपारा निवासी एक परिवार ने निरंकारी फर्नीचर से डबल बैड खरीदा था। फर्नीचर दुकान के मजदूर पलंग की डिलीवरी देने पहुंचे थे। मजदूरों द्वारा रस्सी के सहारे पलंग को मकान की दूसरी मंजिल तक चढ़ाया जा रहा था। इसी दौरान अचानक मकान का छज्जा टूटकर नीचे गिर पड़ा।

छज्जा गिरने से मजदूर तेजराम साहू बुरी तरह दब गया। उसके सिर में गंभीर चोट आई थी। परिजन और अन्य मजदूर उसे तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के दौरान नीचे खड़े तीन अन्य मजदूरों को भी चोटें आई हैं। उनका जिला अस्पताल में उपचार जारी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
