जेल के मिट्टी के ढेर से मोबाइल बरामद, पुलिसकर्मी जांच के घेरे में

बालोद। जिला जेल में जांच के दौरान पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने मिट्टी के ढेर से छुपाकर रखा गया एक छोटा मोबाइल फोन बरामद किया है। अंदर मोबाइल मिलने की खबर के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने मोबाइल को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, हमर राज पार्टी के जिलाध्यक्ष की कार जलाने के मामले में गिरफ्तार मास्टरमाइंड अश्विनी डड़सेना के सहयोगी आरोपी मुकेश निर्मलकर को बालोद पुलिस ने पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया था। पूछताछ के दौरान मुकेश ने जेल के भीतर मोबाइल होने का खुलासा किया। सोमवार को बालोद थाना प्रभारी शिशुपाल सिन्हा, साइबर सेल प्रभारी धरम भुआर्य, एएसआई सूरज साहू और पुलिस टीम ने आरोपी की निशानदेही पर जिला जेल में जांच की। तलाशी के दौरान बैरक नंबर-6 के सामने मिट्टी के ढेर से मोबाइल फोन बरामद किया गया। यहीं आरोपी अश्विनी डड़सेना को रखा गया था। मोबाइल को साक्ष्य के तौर पर जब्त कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।

जेल के भीतर मोबाइल मिलने से जेल सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। यह जांच का विषय है कि बंदियों तक मोबाइल कैसे पहुंचा और इसके पीछे किसकी भूमिका रही। इस मामले में जेलकर्मी की भूमिका से भी इनकार नहीं किया जा रहा। सूत्रों के अनुसार, जिला जेल में पदस्थ हेड वार्डर जगमोहन साहू, प्रहरी अमित इक्का और हेमंत साहू संदेह के दायरे में हैं। मामले की विस्तृत जांच जारी है।

