रायगढ़ के तमनार में बड़ा बवाल: महिला थाना प्रभारी से मारपीट, कई वाहन जलाए गए, क्षेत्र छावनी में तब्दील

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के तमनार थाना क्षेत्र में शनिवार को बड़ा विवाद हो गया। जिंदल कंपनी के गारे पेलमा कोल ब्लॉक से जुड़ी जनसुनवाई को फर्जी बताते हुए तमनार क्षेत्र के 14 गांवों के ग्रामीण लिबरा गांव के सीएचपी चौक में धरना प्रदर्शन कर रहे थे। इस प्रदर्शन के कारण कंपनी के वाहनों की आवाजाही प्रभावित होने लगी।

जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और प्रदर्शनकारियों को हटाने तथा गिरफ्तार करने की कार्रवाई शुरू की। इसके बाद वाहनों की आवाजाही शुरू कराई गई, जिस दौरान कुछ ग्रामीण घायल हो गए। इसी घटना के बाद माहौल बिगड़ गया और ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा। बताया जा रहा है कि आक्रोशित ग्रामीणों ने महिला थाना प्रभारी पर हमला कर दिया और लात घूंसों व लाठी डंडों से उनकी जमकर पिटाई कर दी। इसके साथ ही वहां मौजूद कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया।

घटना में घायल पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तनाव बढ़ता देख प्रशासन ने एहतियातन पूरे गांव की बिजली सप्लाई बंद कर दी। देर शाम तक पूरा इलाका छावनी में तब्दील कर दिया गया और भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
फिलहाल क्षेत्र में तनाव का माहौल है। हालात नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस और प्रशासन हालात पर लगातार निगरानी बनाए हुए है।

