सड़क हादसे में पूर्व पार्षद की मौत, दिवाली की खुशियां मातम में बदलीं

सड़क हादसे में पूर्व पार्षद की मौत, दिवाली की खुशियां मातम में बदलीं

जगदलपुर। नगर निगम के प्रतापदेव वार्ड की पूर्व पार्षद राखी साव की सड़क हादसे में मौत हो गई। दिवाली के दूसरे दिन मंगलवार सुबह यह हादसा परपा थाना क्षेत्र में हुआ। राखी मेडिकल कॉलेज की तरफ से जगदलपुर लौट रही थीं, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार, राखी साव साल 2015 में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नगर निगम के पार्षद चुनाव में उतरी थीं और जीत हासिल की थी। करीब डेढ़ साल तक पार्षद रहीं, लेकिन मेडिकल कॉलेज में नौकरी लगने के बाद उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया था।

मंगलवार की सुबह जब राखी मेडिकल कॉलेज से अपने घर की ओर जा रही थीं, तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ। घटना के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। परिवार और परिचितों के लिए दिवाली की खुशियां मातम में बदल गईं। वहीं पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।