सीबीआई की बड़ी कार्रवाई: पंजाब के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर 8 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार, घर से मिले 5 करोड़ कैश और गहने

सीबीआई की बड़ी कार्रवाई: पंजाब के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर 8 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार, घर से मिले 5 करोड़ कैश और गहने

चंडीगढ़। पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को सीबीआई ने आठ लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उनके साथ एक बिचौलिया कृष्णू भी पकड़ा गया है, जो उनके लिए रिश्वत की रकम वसूलने का काम करता था।  सीबीआई चंडीगढ़ की आठ टीमों ने वीरवार को एक साथ अंबाला, मोहाली, चंडीगढ़ और रोपड़ में छापेमारी की। जांच एजेंसी ने डीआईजी भुल्लर के सात ठिकानों पर रेड की, जिसमें चंडीगढ़ स्थित कोठी से 5 करोड़ से ज्यादा कैश बरामद हुआ।  

सूत्रों के अनुसार, यह कैश तीन बैग और एक सूटकेस में भरा मिला। नोटों की गिनती के लिए मशीनें मंगवाई गईं और गिनते-गिनते मशीनें तक गर्म हो गईं। इसके अलावा सीबीआई को गहने, महंगी घड़ियां, लग्जरी कारें, प्रॉपर्टी के दस्तावेज और अन्य महंगे सामान भी मिले हैं।  मंडी गोविंदगढ़ के स्क्रैप डीलर आकाश बत्ता ने 11 अक्तूबर को डीआईजी पर रिश्वत और मंथली मांगने की शिकायत दी थी। इसी शिकायत के आधार पर सीबीआई ने कार्रवाई की।  सीबीआई जांच में सामने आया कि डीआईजी के लिए रिश्वत वसूलने का काम उनका बिचौलिया कृष्णू करता था।

वह हर सौदे में 20 से 30 हजार रुपये कमीशन लेता था। जांच में डीआईजी और कृष्णू के बीच व्हाट्सएप कॉल की रिकॉर्डिंग भी मिली है, जिसमें डीआईजी यह कहते सुने गए “अट्ठ फड़ने ने अट्ठ, जिन्ने देदा नाल नाल फड़ी चल, ओहनू कह दे आठ कर दे पूरे।”  सीबीआई ने दोनों को हिरासत में लेकर शुक्रवार को चंडीगढ़ की विशेष अदालत में पेश करने की तैयारी की है। वहीं, जांच एजेंसी को डीआईजी के ठिकानों से करोड़ों की संपत्तियों और अन्य आय के स्रोतों के दस्तावेज मिले हैं।  गौरतलब है कि हरचरण सिंह भुल्लर 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और उनके पिता महल सिंह भुल्लर पंजाब के डीजीपी रह चुके हैं।

डीआईजी की कोठी से जब्त किया सामान

  • 5 करोड़ नकदी, देर रात तक गिनती जारी थी
  • डेढ़ किलोग्राम सोना, डायमंड समेत अन्य गहने
  • पंजाब, चंडीगढ़ में संपत्तियों के दस्तावेज
  • मर्सिडीज और ऑडी कारें
  • 22 महंगी घड़ियां
  • लॉकर की चाबियां
  • 40 लीटर विदेशी शराब
  • डबल बैरल गन, एक पिस्टल, एक रिवॉल्वर
  • एक एयरगन और गोलियां बरामद की गई