बिग बॉस 19 के विनर बने गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट को हराकर उठाई ट्रॉफी

बिग बॉस 19 का सफर खत्म हो गया और शो को उसका नया विजेता मिल गया। गौरव खन्ना ने फिनाले में फरहाना भट्ट को पछाड़ते हुए इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। सलमान खान ने लाइव फिनाले में गौरव को विनर घोषित किया।

यह नतीजा चौंकाने वाला नहीं था। गौरव पूरे सीजन में मजबूत दावेदार रहे। टास्क जीतकर टिकट टू फिनाले हासिल किया और शीर्ष पांच में उनकी जगह पहले ही तय हो गई थी। फाइनल मुकाबले में उनका सामना फरहाना भट्ट से हुआ, जहां वे वोटों में आगे निकल गए। गौरव को ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये का इनाम मिला।

गौरव खन्ना का जन्म 11 दिसंबर 1981 को कानपुर में हुआ। वे हिंदी टीवी जगत का जाना-माना चेहरा हैं। ‘अनुपमा’ में अनुज कपाड़िया की भूमिका ने उन्हें बड़ी पहचान दिलाई और इसी किरदार के लिए उन्हें इंडियन टैली अवार्ड में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का सम्मान मिला। इससे पहले वे ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया’ का पहला सीजन भी जीत चुके हैं।


