205 मवेशियों को जंगल के रास्ते ले जा रहे तीन तस्कर गिरफ्तार

बालोद। गौ-तस्करी के खिलाफ बालोद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 205 मवेशियों को जंगल के रास्ते ले जा रहे तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को यह सफलता गौ-सेवकों की सूचना पर मिली। सूचना के बाद एसडीओपी बालोद और थाना प्रभारी ने टीम बनाकर चिरईगुड़ी गांव से मुजगहन की ओर जाने वाले नहर किनारे रास्ते पर घेराबंदी की। यहाँ तीनों आरोपी मवेशियों को हांकते हुए पकड़े गए।
पकड़े गए मवेशियों में 100 गायें, 40 बछिया, 55 बछड़े और 10 बैल शामिल हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे कलंगपुर, फुंडा और हल्दी गांवों से लावारिस मवेशियों को इकट्ठा कर जंगल के रास्ते कोण्डागांव ले जा रहे थे, ताकि उन्हें ओडिशा में बेच सकें। पुलिस ने आरोपियों से एक मोटरसाइकिल भी जब्त की है। गिरफ्तार आरोपियों में युगल किशोर साहू (30), ताम्रध्वज साहू (27) और हरीश कुमार साहू (20), तीनों कजराबांधा, थाना रनचिरई, जिला बालोद के निवासी। सभी मवेशियों को सुरक्षित गौशाला भेज दिया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 और पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।