अभिनेता मदन बॉब का निधन

चेन्नई। 2 अगस्त को चेन्नई में प्रसिद्ध तमिल अभिनेता मदन बॉब (71 वर्ष) का निधन हो गया। शनिवार को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण उनका निधन हो गया। मदन बॉब काे कैंसर था जिसकी वजह से वह काफी दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। शनिवार शाम उन्होंने अड्यार स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली।