सांसद महेश कश्यप का जगदलपुर में भव्य स्वागत

जगदलपुर। बस्तर की पावन धरती पर सांसद महेश कश्यप का आगमन माँ दंतेश्वरी विमानतल जगदलपुर में हुआ। इस अवसर पर उनके स्वागत हेतु बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण, भाजपा के पदाधिकारीगण, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और आम नागरिक उपस्थित थे।
सांसद महेश कश्यप ने हाल ही में संसद के सत्र के दौरान बस्तर अंचल के हित में अनेक महत्वपूर्ण विषयों को उठाया, जिससे न केवल बस्तर की आवाज़ राष्ट्रीय स्तर तक पहुँची, बल्कि क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं के समाधान की दिशा में गंभीर विमर्श भी प्रारंभ हुआ है। उन्होंने बस्तर के आदिवासी समाज की अस्मिता, युवा पीढ़ी की शिक्षा, सुरक्षा और भविष्य से जुड़ी ज्वलंत समस्याओं को संसद पटल पर प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। उन्होंने विशेष रूप से बस्तर के छात्रावासों और पोटाकेबिनों की स्थिति की ओर सरकार का ध्यान आकर्षण कराया और इनके सुधार तथा संचालन में पारदर्शिता की माँग की।
साथ ही रावघाट रेललाइन परियोजना को शीघ्र प्रारंभ किए जाने और इस रेललाइन को सुकमा तक विस्तार देने की माँग भी उन्होंने मजबूती से रखी, जिससे बस्तर के दूरस्थ क्षेत्रों का भी राष्ट्रीय रेल नेटवर्क से जुड़ाव सुनिश्चित हो सके। महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए उन्होंने आदिवासी बेटियों के विरुद्ध हो रहे अत्याचारों, शोषण और धर्मांतरण के मामलों को गंभीरता से उठाया और इसके विरुद्ध प्रभावी एवं सख्त कानून की माँग की। इसके साथ ही उन्होंने बस्तर को "जनजातीय गौरव कॉरिडोर" के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव संसद में रखते हुए इस क्षेत्र के सांस्कृतिक और सामाजिक महत्व को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित करने का आग्रह किया। इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री रामाश्रय सिंह, सांसद प्रतिनिधि आनंद मोहन मिश्र, जनपद अध्यक्ष पदलाम नाग, उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम कश्यप, सतीश बाजपेयी, दिगंबर राव,रोशन झा, राजेश राव, दिलीप सुंदरानी, भुवनेश्वर ध्रुव, शशांक श्रीवास्तव, पुखराज ठाकुर, भरत बघेल, उदय ठाकुर, प्रीतम पात्रे, विनायक बेहरा, संजीव ठाकुर, सुनील पांडे, प्रेम चालकी, जागेश्वर साहू सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता, सामाजिक प्रतिनिधि और नागरिकगण उपस्थित थे।