हर घर पहुंचेगी सफाई: 120 नए रिक्शा के साथ अभियान को नई ताकत

दुर्ग शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगर पालिक निगम ने एक और बड़ा कदम उठाया है। शहर में घर-घर कचरा संग्रह के लिए आज 120 नए रिक्शा को हरी झंडी दिखाई गई। आइए चलते हैं ग्राउंड रिपोर्ट की ओर...

हर घर पहुंचेगी सफाई: 120 नए रिक्शा के साथ अभियान को नई ताकत

दुर्ग। नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा स्वच्छता को लेकर एक नई पहल की गई है। महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने सभापति श्याम शर्मा के साथ मिलकर 120 नए कचरा संग्रह रिक्शा का पूजा-अर्चना कर शुभारंभ किया। ये रिक्शा शहर के 60 वार्डों में घर-घर जाकर कचरा एकत्र करेंगे। हर वार्ड में दो रिक्शा तैनात किए गए हैं, जो गलियों में पहुंचकर घर-घर से कचरा संग्रहण का कार्य करेंगे। इससे न सिर्फ सफाई व्यवस्था बेहतर होगी, बल्कि दुर्ग शहर को स्वच्छता रैंकिंग में भी मजबूती मिलेगी।

महापौर अलका बाघमार ने कहा कि "हमारा लक्ष्य है कि दुर्ग को देश के सबसे स्वच्छ शहरों में शामिल करें। ये 120 रिक्शा शहर की सफाई व्यवस्था को मजबूत बनाएंगे और आमजन को साफ वातावरण मिलेगा।" इस मौके पर एमआईसी सदस्य नरेंद्र बंजारे, देवनारायण चन्द्राकर, शेखर चन्द्राकर, ज्ञानेश्वर ताम्रकर, नीलेश अग्रवाल, पार्षद साजन जोसेफ, गुलशन साहू, सरिता चन्द्राकर, ललिता ठाकुर, मनोज सोनी, संभव सोनी, पीआईयू शेखर दुबे, राहुल भी मौजूद रहे। सभी ने नगर निगम की इस पहल की सराहना की और स्वच्छता को जन आंदोलन बनाने की बात कही। तो दुर्ग नगर निगम का ये प्रयास निश्चित ही शहर को स्वच्छता की दिशा में आगे बढ़ाएगा। देखना होगा कि ये पहल ज़मीनी स्तर पर कितनी प्रभावशाली साबित होती है।