छत्तीसगढ़ में बड़ा एक्शन: शराब घोटाले में 22 आबकारी अधिकारी सस्पेंड, देखें सूची
छत्तीसगढ़ में 3200 करोड़ रुपए के शराब घोटाले की जांच के बाद बड़ी कार्रवाई, 22 आबकारी अधिकारी सस्पेंड किए गए। जानिए पूरी खबर और इस घोटाले से जुड़े बड़े खुलासे।

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने 3200 करोड़ रुपए के शराब घोटाले में शामिल 22 आबकारी अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। बता दें कि शराब घोटाले की रकम 2100 करोड़ से बढ़कर 3200 करोड़ रुपए हो गई है।
जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण एवं एन्टी करप्शन ब्यूरो में दर्ज अपराध क्रमांक 04/2024 में छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग के अधिकारियों (लोक सेवक) के विरूद्ध विवेचना में धारा-7, 12 एवं 13 (घ) (i) (ii) (iii) तथा 13 (2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (यथासंशोधित) तथा धारा 420, 467, 468, 471, 120बी भा.द.वि. में माननीय विशेष न्यायालय, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम जिला रायपुर में, अभियोग पत्र क्रमांक-03 (डी)/2025, दिनांक 07.07.2025 को प्रस्तुत किया गया है। अतएव राज्य शासन, एतद्वारा, माननीय न्यायालय में अभियोग पत्र प्रस्तुत होने के फस्वरूप, छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण और अपील) नियम, 1966 के नियम 9 (1) (ख) के परन्तुक में निहित प्रावधान अनुसार, निम्नांकित सहायक आयुक्त आबकारी को माननीय न्यायालय में चालान प्रस्तुति के दिनांक 07.07.2025 से निलंबित किया जाता है।