एशिया कप 2025: भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

दुबई। एशिया कप 2025 के महामुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से मात देकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला पाकिस्तान पर भारी पड़ा। भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत से ही दबाव बनाया और पाकिस्तान को निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर केवल 127 रन पर रोक दिया।
जवाब में भारत ने लक्ष्य का पीछा बड़ी आसानी से किया। शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने तेज शुरुआत दी, हालांकि दोनों पावरप्ले में आउट हो गए। गिल 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जबकि अभिषेक ने 31 रन की पारी खेली। इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने तिलक वर्मा के साथ मोर्चा संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 56 रनों की अहम साझेदारी की। तिलक 31 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन सूर्यकुमार ने 47 रन की नाबाद पारी खेलते हुए भारत को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। उनके साथ शिवम दुबे 10 रन बनाकर नाबाद लौटे।
भारत ने 15.5 ओवर में 3 विकेट पर 131 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। पाकिस्तान की ओर से सभी तीनों विकेट सैम अयूब को मिले।
इस जीत के साथ भारत ने सुपर चार चरण में अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है। मैच के बाद एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला जब भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया।