नाबालिग बालिका से दुष्कर्म के बाद हत्या, आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

नारायणपुर। जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ओरछाकुरुई में लापता नाबालिग बालिका की हत्या के मामले में पुलिस ने अहम सफलता हासिल की है। पुलिस ने घटना में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में सामने आया कि आरोपी ने पीड़िता से पूर्व परिचय का फायदा उठाते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी।

पीड़िता राधा (काल्पनिक नाम) 31 दिसंबर से लापता थी। 4 जनवरी को ग्रामीणों ने उसका शव कोसरा खेत के पास देखा और इसकी सूचना तुरंत सोनपुर थाना पुलिस को दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची, घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण किया गया और वैज्ञानिक जांच के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

पुलिस जांच में आरोपी की पहचान ग्राम गुनेर निवासी संजू कुमेटी के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने पहले पीड़िता से दुष्कर्म किया, उसके बाद कुल्हाड़ी से उसकी हत्या कर दी। पुलिस वैज्ञानिक और तकनीकी साक्ष्य जुटा रही है। आरोपी से लगातार पूछताछ की जा रही है और मामले के अन्य बिंदुओं की गहन जांच जारी है। पुलिस ने कहा कि विवेचना पूर्ण होने पर विधि अनुसार कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। मामले से जुड़ी अन्य प्रामाणिक जानकारी समयानुसार साझा की जाएगी।

