राजस्थान पासिंग ट्रक से 120 किलो गांजा बरामद, दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

कवर्धा जिले के चिल्फी थाना क्षेत्र में पुलिस ने राजस्थान पासिंग ट्रक से 120 किलो गांजा बरामद किया है। ट्रक में गुप्त चैंबर बनाकर गांजा छिपाया गया था। दो तस्करों को गिरफ्तार कर NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

राजस्थान पासिंग ट्रक से 120 किलो गांजा बरामद, दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

कवर्धा, छत्तीसगढ़। जिले के चिल्फी थाना क्षेत्र में गांजा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए चिल्फी पुलिस ने एक राजस्थान पासिंग ट्रक से 120 किलो गांजा बरामद किया है। इस मामले में राजस्थान के दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने जानकारी दी कि पकड़े गए आरोपियों के नाम अकरम खान (37 वर्ष) और पप्पू सिंह (32 वर्ष) हैं। ये दोनों ट्रक में गांजे की भारी खेप छिपाकर ओडिशा से राजस्थान के कोटा ले जा रहे थे। जब पुलिस ने ट्रक की बारीकी से तलाशी ली, तो कैबिन और ट्रॉली के बीच एक विशेष गुप्त चैंबर बनाया गया था। इसी चैंबर में 115 पैकेट में कुल 120 किलो गांजा छिपाया गया था। यह तस्करी इतनी चालाकी से की जा रही थी कि पहली नजर में शक होना भी मुश्किल था।

पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि वे एक अंतरराज्यीय तस्करी गिरोह से जुड़े हुए हैं, जो ओडिशा और छत्तीसगढ़ के रास्ते गांजा की आपूर्ति करता है। पुलिस ने ट्रक, गांजा, मोबाइल फोन समेत अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त कर ली है। दोनों तस्करों के खिलाफ NDPS एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया जारी है। चिल्फी थाना पुलिस और कवर्धा पुलिस अधीक्षक ने इस कार्रवाई को तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता करार दिया है।