पूर्व उप सरपंच की हत्या का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

पूर्व उप सरपंच की हत्या का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर. जिले में पूर्व उप सरपंच सूर्यप्रकाश बघेल की हत्या की गुत्थी सुलझ गई है। पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा है। दोनों ने पुरानी रंजिश में वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है। उनसे लोहे का पाइप, लकड़ी का बेंत और घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल जब्त कर ली गई है।

5 दिसंबर को भैंसाझार के जंगल में खून से सनी लाश मिली थी। पहचान होने पर पता चला कि यह सूर्यप्रकाश बघेल की लाश है, जो कुछ दिनों से लापता थे। परिजनों ने 4 दिसंबर को गुमशुदगी की रिपोर्ट दी थी। हालत देखते ही पुलिस को हत्या का शक हुआ और केस दर्ज कर जांच शुरू की गई।

जांच में सामने आया कि रंजीत खाण्डे और सुधीर खाण्डे का मृतक से पहले से विवाद चल रहा था। तनाव इतना बढ़ा कि तीन महीने पहले दोनों पक्ष गांव से अलग रहने लगे थे। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और पूछताछ के आधार पर दोनों संदेहियों को अभिरक्षा में लिया। सख्ती से पूछताछ में आरोपियों ने हत्या की बात स्वीकार कर ली।

पुलिस के मुताबिक रंजीत और सुधीर ने जंगल में लोहे के पाइप और लकड़ी के बेंत से हमला कर सूर्यप्रकाश की हत्या की। वारदात के बाद दोनों मौके से भाग गए थे। अब दोनों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।