सुबह-सुबह SBI हेड ऑफिस ATM के पास फायरिंग, 6 लाख की लूट, कैश जमा करने आए युवक को लगी गोली

नई दिल्ली/हैदराबाद: हैदराबाद के कोटी इलाके से शनिवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। SBI हेड ऑफिस के पास स्थित एक ATM के नजदीक हथियारबंद बदमाशों ने खुलेआम फायरिंग कर दी और 6 लाख रुपये नकद लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई और कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित रहा।

पुलिस के मुताबिक यह वारदात सुबह करीब 7 बजे हुई। घायल व्यक्ति की पहचान राशीद के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार राशीद नकद राशि जमा करने के लिए ATM के पास पहुंचा था। इसी दौरान पहले से घात लगाए बदमाशों ने अचानक उस पर हमला कर दिया। आरोप है कि बदमाशों ने राशीद पर गोली चला दी और उसके पास मौजूद 6 लाख रुपये की नकदी लूट ली।

फायरिंग के दौरान राशीद के पैर में गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायल राशीद को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, राशीद की हालत फिलहाल स्थिर है और वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पूरे इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने घटनास्थल से खाली कारतूस बरामद किए हैं और आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। फिलहाल बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
