नक्सलियों के मंसूबे नाकाम: नारायणपुर में सुरक्षा बलों ने 5 किलो आईईडी को किया निष्क्रिय

नारायणपुर। जिले में नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया है। थाना धनोरा क्षेत्र के ग्राम इकनार के जंगल में सर्चिंग अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को 5 किलो वजनी कुकर कमांड आईईडी बरामद हुई। नक्सलियों ने इसे बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाया था।
बीडीएस टीम ने मौके पर ही सुरक्षात्मक मानकों का पालन करते हुए आईईडी को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक रोबिनसन गुड़िया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अक्षय साबद्रा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नक्सल ऑप्स) अजय कुमार के मार्गदर्शन में की गई।
डीआरजी नारायणपुर और बीडीएस टीम के जवानों की सतर्कता से यह बड़ी घटना टल गई। पुलिस का कहना है कि नक्सली अब भी क्षेत्र में सुरक्षा बलों और आम नागरिकों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश में लगे हैं, लेकिन लगातार चल रहे डी-माइनिंग और सर्च ऑपरेशन से उनके मंसूबे नाकाम हो रहे हैं।