जहरीले कफ सिरप के सेवन से 20 बच्चों की मौत, कंपनी का मालिक गिरफ्तार

भोपाल। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में जहरीले कफ सिरप के सेवन से 20 बच्चों की मौत के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस गंभीर घटना में तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से कफ सिरप निर्माता कंपनी श्रीसन फार्मास्यूटिकल्स के मालिक रंगनाथन गोविंदन को गिरफ्तार किया गया है।
जांच में सामने आया कि इस कफ सिरप में 46.2 प्रतिशत डायएथिलीन ग्लाइकॉल (DEG) मिला था। यह एक जहरीला रसायन है, जो औद्योगिक उपयोग के लिए होता है और इंसानी शरीर, खासकर किडनी के लिए बेहद नुकसानदायक है। यही रसायन बच्चों की मौत की मुख्य वजह बना।
मामले की गंभीरता को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने एक विशेष जांच दल (SIT) गठित किया है। एसआईटी इस बात की जांच करेगी कि इतनी बड़ी मात्रा में जहरीला कफ सिरप बाजार तक कैसे पहुंचा और इसकी सप्लाई चेन में कहां लापरवाही हुई।
छिंदवाड़ा पुलिस ने आरोपी रंगनाथन की गिरफ्तारी पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। उसकी तलाश में मध्य प्रदेश पुलिस की विशेष टीम कई दिनों तक चेन्नई में डेरा डाले रही और आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
बताया जा रहा है कि श्रीसन फार्मास्यूटिकल्स का यह कफ सिरप बच्चों की सामान्य सर्दी-खांसी के इलाज के नाम पर बेचा जा रहा था, लेकिन इसकी जहरीली संरचना ने 20 मासूम जिंदगियों को लील लिया।