दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्रवाई: चौहान स्टेट में पुलिस का छापा, सुपेला में हुक्का बार चलाते दुकानदार समेत तीन ग्राहक गिरफ्तार

भिलाई। नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत सुपेला पुलिस ने के बड़ी कार्रवाई करते हुए एक हुक्का बार का भंडाफोड़ किया। मौके से दुकानदार समेत तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि सुपेला के मौर्या टॉकीज के पास चौहान स्टेट रॉक एंड रोल फर्स्ट फ्लोर में हुक्का बार चलाया जा रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी विजय यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापा मारा। पुलिस को देखते ही कुछ युवक मौके से भाग गए, जबकि तीन युवक हुक्का पीते हुए पकड़े गए।
पकड़े गए युवकों की पहचान अमित खत्री (19) निवासी सिंधी कॉलोनी, निशांत नायक (25) और श्रेयांश चंद्राकर (24) दोनों निवासी प्रेमसागर चौक, बैगापारा दुर्ग के रूप में हुई है। वहीं हुक्का बार संचालित करने वाला दुकानदार राजकुमार मुगम (32) निवासी बालाजी नगर, वार्ड 30, खुर्सीपार दुर्ग बताया गया है।
पुलिस ने मौके से चार हुक्का पॉट, तीन डिब्बा फ्लेवरयुक्त तंबाकू, सिल्वर क्वोईल पेपर और आधा किलो लकड़ी का कोयला जब्त किया है। बरामद सामान की कुल कीमत करीब नौ हजार रुपए आंकी गई है।
आरोपियों के खिलाफ धारा 21(क), 21(ख), 4(क) सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2003 के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुपेला विजय यादव, उपनिरीक्षक चितराम ठाकुर, सहायक उपनिरीक्षक अमरदास गंगेले, आरक्षक धर्मेंद्र सूर्यवंशी और बंसंत मढरिया की विशेष भूमिका रही।