दुर्ग में नकली शराब कारोबार का खुलासा, भारी मात्रा में बोतल, पौवा और होलोग्राम जब्त

दुर्ग। पुलिस ने ऑपरेशन विश्वास के तहत अवैध शराब कारोबार का बड़ा नेटवर्क पकड़ा है। थाना पद्मनाभपुर पुलिस ने बोरसीभांठा स्थित प्रणव कॉम्प्लेक्स में रेड कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी अनुपपुर, मध्यप्रदेश से मसाला शराब मंगाता था और एक बोतल में पानी मिलाकर दो बोतल तैयार कर शहर में बेचता था। आरोपी सुबेश दत्ता को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर केन्द्रीय जेल दुर्ग भेजा गया।

पुलिस ने बताया कि दिनांक 05.01.2026 को जरिये मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि सुबेश दत्ता अपने घर प्रणव काॅम्प्लेक्स बोरसीभांठा दुर्ग में अवैध रूप से दीगर राज्य से शराब मंगाकर, बाॅटलिंग कर अवैध रूप से बिक्री करता है कि सूचना की तस्दीक व रेड कार्यवाही हेतु हमराह स्टाॅफ गवाहन के मौका आरोपी सुबेश दत्ता का घर प्रणव काॅम्प्लेक्स बोरसीभांठा दुर्ग पहुंचकर आरोपी के घर अंदर कमरों की तलाशी लिया गया। जो आरोपी सुबेश दत्ता के घर के कमरा अंदर मे रखे हुय अनुपपुर मध्यप्रदेश राज्य का 85 नग मसाला शराब जुमला 15.300 बल्क लीटर, कीमती 8500 रूपये। 09 नग रोमियों देशी मसाला शराब जुमला 1.620 बल्क लीटर, कीमती 900/- रूपये तथा एक सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी में 750 एम0एल0 वाली गोवा विस्की की 53 नग खाली प्लास्टिक की बोतल।

एक सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी में 180 एम0एल0 वाली मसाला शराब अनुपपुर, मध्यप्रदेश लिखा हुआ खाली प्लास्टिक की पौवा 127 नग। एक प्लास्टिक की बोरी में 180 एम0एल0 वाली शोले मसाला देशी शराब की खाली कांच की पौवा 10 नग एवं 180 एम0एल0 वाली गोवा स्पेशल शराब की खाली कांच की पौवा 18 नग, छ0ग0 विभाग का गुलाबी रंग का होलोग्राम 04 पत्ता प्रत्येक पौवा में 72 पीस, कुल 288 पीस, छ0ग0 विभाग का क्रीम कलर का होलोग्राम 02 पत्ता प्रत्येक पौवा में 72 पीस, कुल 144 पीस, छ0ग0 विभाग का गुलाबी रंग टुकड़ा 07 पत्ता जिसमें 120 पीस, एक प्लास्टिक की बोरी में शोले देशी मसाला की पौवा की पीले रंग की ढक्कन 160 नग, मिला। एक प्लास्टिक की बोरी में गोवा स्पेशल शराब की पौवा की लाल रंग की ढक्कन 84 नग,। गोवा स्पेशल शराब एवं शोले देशी मसाला शराब की लेबल पर्ची 70 नग, फेवी स्टीक गम - 03 नग, सिक्का पैसा - 03 नग, गोवा विस्की शराब की लेबल पर्ची 220 नग, पौवा की ढक्कन की वायसर - 136 नग एवं 01 नग सैमसंग कंपनी का मोबाईल फोन कीमती 10000/- रूपये, जुमला कीमती 19400/- रूपये को समक्ष गवाहन जप्तकर कब्जा पुलिस लिया। आरोपी का मेमोरेण्डम लिया गया जो अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अनुपपुर मध्यप्रदेश राज्य से शराब लाना, अवैध रूप से 01 बोतल को पानी मिलाकर 02 बोतल बनाकर बिक्री करना बतायें है। आरोपी के द्वारा अपराध धारा का घटित करना पाये जाने से आरोपी के विरूद्व अपराध क्रमांक-15/2026, धारा-34(1), 34(2), 36 आबकारी एक्ट पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को आज दिनांक 05.01.2026 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर केन्द्रीय जेल दुर्ग भेजा गया है। प्रकरण के फरार अन्य साथियों की पतासाजी किया जा रहा हैै।

