तेलुगू सिनेमा को बड़ा झटका: दिग्गज अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव का निधन, 83 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

तेलुगू सिनेमा को बड़ा झटका: दिग्गज अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव का निधन, 83 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

हैदराबाद, 13 जुलाई 2025। तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। दिग्गज अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव का आज सुबह 4 बजे हैदराबाद स्थित उनके निवास पर निधन हो गया। वह 83 वर्ष के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनके निधन की खबर ने न सिर्फ साउथ फिल्म इंडस्ट्री बल्कि पूरे भारतीय सिनेमा को शोक में डुबो दिया है।

कोटा श्रीनिवास राव ने थिएटर से अपने करियर की शुरुआत की और बाद में तेलुगू फिल्मों में अपनी दमदार अदायगी से खास पहचान बनाई। उन्हें खास तौर पर खलनायक के किरदारों में काफी पसंद किया गया। उन्होंने सैकड़ों फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया और हर किरदार में जान फूंक दी।

उनकी खासियत यह थी कि वह जिस भी रोल में नजर आए, दर्शक उसे लंबे समय तक भूल नहीं पाए। चाहे निगेटिव रोल हो या कोई संवेदनशील किरदार—उनकी परफॉर्मेंस हमेशा प्रभावशाली रही। उनके निधन से इंडस्ट्री के कलाकारों, प्रशंसकों और सहयोगियों में शोक की लहर है। सोशल मीडिया पर भी लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनके यादगार किरदारों को साझा कर रहे हैं।

फिल्मी सफर की कुछ झलकियाँ:

1970 के दशक में थिएटर से शुरुआत

1980 से फिल्मों में सक्रिय योगदान

300 से अधिक फिल्मों में काम

विलेन के साथ-साथ हास्य और चरित्र भूमिकाओं में भी महारथ

कोटा श्रीनिवास राव ने अभिनय को जीया था। उनका जाना एक युग का अंत है। आजाद हिन्द Times दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि अर्पित करता है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।