जनदर्शन में हंगामा: युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर की आत्महत्या की कोशिश, आवास योजना को लेकर था नाराज़

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में सोमवार को एक बेहद चौंकाने वाली और चिंताजनक घटना सामने आई। कलेक्टर जनदर्शन के दौरान एक युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्महत्या का प्रयास किया। मौके पर अफरा-तफरी मच गई और युवक को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
पीएम आवास योजना में हो रही थी अनदेखी
मिली जानकारी के अनुसार, युवक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाले लाभ के लिए लंबे समय से कलेक्टर कार्यालय के चक्कर काट रहा था, लेकिन बार-बार आवेदन करने और गुहार लगाने के बावजूद उसका काम नहीं हो रहा था। आख़िरकार हताश होकर युवक सोमवार को कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम में खुद के साथ पेट्रोल की बोतल लेकर पहुंचा और वहीं खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया।
प्रशासन में हड़कंप
घटना होते ही जनदर्शन स्थल पर मौजूद लोगों और अधिकारियों में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को तुरंत पकड़कर रोका और अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं प्रशासनिक अधिकारी भी तत्काल मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई है। इस घटना ने न केवल स्थानीय प्रशासन को झकझोर कर रख दिया है, बल्कि योजनाओं की जमीनी स्थिति पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।