मिड डे मील में चूहा मिला, 460 स्कूलों की सप्लाई रोक | बड़ी लापरवाही का खुलासा

मिड डे मील में चूहा मिला, 460 स्कूलों की सप्लाई रोक | बड़ी लापरवाही का खुलासा

गुरुग्राम में मिड डे मील सप्लाई को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आई है. गुरुवार को खेड़कीदौला सरकारी स्कूल में कढ़ी से भरे कंटेनर में चूहा मिला. जैसे ही कर्मचारियों ने ढक्कन खोला, उन्हें यह दिख गया. अच्छी बात यह रही कि खाना बच्चों तक नहीं पहुंचा.

घटना सामने आते ही जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने तुरंत सभी स्कूलों में मिड डे मील पर रोक लगा दी. रोक का असर करीब 460 स्कूलों पर पड़ा. इनमें पहली से आठवीं तक के 377 स्कूल और छठी से आठवीं तक के 77 स्कूल शामिल हैं, जिन्हें इस्कॉन संस्था मिड डे मील उपलब्ध कराती थी.

जांच टीम मौके पर पहुंच चुकी है और पूरे मामले की जांच शुरू हो गई है. सवाल यह है कि इतने बड़े स्तर पर सप्लाई होने के बावजूद गुणवत्ता जांच कैसे चूक गई. मामला बच्चों के भोजन से जुड़ा है, इसलिए जिम्मेदारी तय होना जरूरी है.