गौवंश तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

धमतरी। जिले में गौवंश तस्करी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में थाना केरेगांव पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जानकारी दी कि वाहन क्रमांक CG 05 AN 4324 में एक भैंसा और एक भैंसी को बिना चारा-पानी के अवैध रूप से कत्ल करने की नीयत से परिवहन किया जा रहा था। केरेगांव पुलिस टीम ने वाहन को रोककर पूछताछ की, लेकिन आरोपी पशुओं के परिवहन संबंधी कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सके।
गवाहों की मौजूदगी में पुलिस ने गौवंश को जब्त कर कब्जे में लिया और आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 17/2025 धारा 4, 6, 10 पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 एवं धारा 11 पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत प्रकरण दर्ज किया। आरोपियों का कृत्य अपराध की श्रेणी में पाए जाने पर दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। उल्लेखनीय है कि धमतरी पुलिस द्वारा पिछले माह भी गौवंश तस्करी के 2 प्रकरणों में 5 आरोपियों और 2 अगस्त 2025 को 7 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर कुल 12 आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है।
गिरफ्तार आरोपी
-
नारायण साहू पिता सरजू राम साहू, उम्र 44 वर्ष, निवासी खरतुली थाना अर्जुनी, जिला धमतरी
-
लोमश साहू पिता संजय साहू, उम्र 22 वर्ष, निवासी परसतराई थाना अर्जुनी, जिला धमतरी