रॉबिंसन गुड़िया बने नारायणपुर के 23वें पुलिस अधीक्षक, SP  प्रभात कुमार रायपुर ट्रांसफर

रॉबिंसन गुड़िया बने नारायणपुर के 23वें पुलिस अधीक्षक, SP  प्रभात कुमार रायपुर ट्रांसफर

नारायणपुर। 8 जुलाई मंगलवार को रॉबिंसन गुड़िया (भा.पु.से) ने जिला नारायणपुर के 23वें पुलिस अधीक्षक के पद पर प्रदभार ग्रहण किया। रॉबिंसन गुड़िया 2020 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी है जो दिनांक 15.02.2024 से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नक्सल ऑप्स) के पद पर नारायणपुर में कार्यरत् रहे।

वहीं राज्य सरकार के आदेशानुसार प्रभात कुमार का पुलिस अधीक्षक, जिला नारायणपुर से पुलिस अधीक्षक (विशेष आसूचना शाखा) पुलिस मुख्यालय, अटल नगर नवा रायपुर के पद पर स्थानांतरण होने पर आज विधिवत रूप से रॉबिंसन गुड़िया को कार्यभार सौंपा। इस दौरान पुलिस अधीक्षक रॉबिंसन गुड़िया ने प्रभात कुमार (भा.पु.से) को विदाई देते हुए अपनी शुभकामनाएं दी है। 

 इस दौरान अक्षय साबद्रा (अतिरिक्त पुलिस आप्स), संजय महादेवा (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक), सुशील नायक (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक), उपुअ अभिषेक केसरी, उपुअ लौकेश बंसल, उपुअ मनोज कुमार मण्डावी, उपुअ डॉ. प्रशांत देवांगन, उपुअ  आशीष नेताम, उपुअ अरविंद किशोर खलखो, उपुअ कुलदीप बंजारे, उपुअ सुश्री अमृता पैकरा, रक्षित निरीक्षक सोनू वर्मा एवं रक्षित निरीक्षक मो. मोहसिन खान सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात समस्त पुलिस अधिकारी एवं जवान उपस्थित थे।