सर्राफा व्यापारी के हाथ-पैर बांधकर 86 किलो चांदी लूटी, बदमाश फरार

रायपुर। राजधानी रायपुर में एक बड़ी लूट की वारदात से हड़कंप मच गया है। कुछ अज्ञात बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी के हाथ-पैर बांधकर उसके पास रखे करीब 86 किलो चांदी के आभूषण लूट लिए। घटना सदर बाजार स्थित जैन मंदिर के पीछे महावीर भवन के बाजू राजधानी पैलेस की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार बदमाशों ने व्यापारी को बेहोश करने के लिए किसी संदिग्ध वस्तु की गंध सुंघाई, जिसके बाद व्यापारी होश खो बैठा। इस दौरान आरोपियों ने दुकान में रखे लाखों रुपए के चांदी के जेवरात समेटे और मौके से फरार हो गए। होश आने पर व्यापारी ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों तक पहुंचा जा सके। फिलहाल पुलिस की कई टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। यह वारदात शहर के सबसे भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई है, जिससे व्यापारियों में दहशत का माहौल है।