गृहक्लेश के बाद महिला ने की आत्महत्या! ढाई साल का मासूम देखता रह गया मां की लटकती लाश

गृहक्लेश के बाद महिला ने की आत्महत्या! ढाई साल का मासूम देखता रह गया मां की लटकती लाश

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कोतरा रोड स्थित अटल विहार कॉलोनी के एक फ्लैट में रहने वाली महिला ममता साहू (30 वर्ष) का शव उसके ही घर के सीलिंग फैन से चुनरी के सहारे लटकता मिला। महिला अपने पति सतीश साहू और ढाई साल के बेटे के साथ ब्लॉक S के मकान नंबर 201 में रहती थी। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

घटना का सिलसिला

कैट JCB कंपनी में काम करने वाला पति सतीश साहू ने बताया कि सुबह वह पत्नी को नाश्ता बनाने के लिए कहकर बाहर गया था। वापस आने पर नाश्ता नहीं बना था, इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। कुछ देर बाद जब सतीश दूसरे कमरे से लौटा, तो उसने ममता को फांसी के फंदे पर लटका पाया। उसने फौरन फंदा काटकर नीचे उतारा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पति ने कहा कि “मैं दूसरे कमरे में था, अचानक देखा कि ममता ने खुद को फांसी लगा ली है। मैंने तुरंत फंदा काटा और पुलिस को सूचना दी।” घटना के वक्त घर में उनका ढाई साल का बच्चा भी मौजूद था, जो कुछ समझ नहीं सका लेकिन अब मां की कमी जिंदगी भर महसूस करेगा। कोतवाली थाना प्रभारी के मुताबिक प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही स्पष्ट कारण सामने आएगा।”  ममता साहू के मायके पक्ष की ओर से भी पुलिस को बयान लिया जा रहा है। 

पृष्ठभूमि

  • पति सतीश साहू मूलतः बिलासपुर जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जरोंधा का रहने वाला है।

  • वह रायगढ़ में जॉब के सिलसिले में पत्नी और बच्चे के साथ किराये के फ्लैट में रह रहा था।


आज़ाद हिंद Times की अपील

ऐसे हादसे केवल एक परिवार नहीं, पूरे समाज को झकझोरते हैं।
यदि आप भी तनाव, पारिवारिक कलह या मानसिक अवसाद से जूझ रहे हैं, तो किसी अपने से बात करें
जीवन अनमोल है। समाधान संवाद में है।