निगम मेयर अलका बाघमार का औचक निरीक्षण: न्यू आदर्श नगर और अटल आवास में सफाई व्यवस्था का जायजा

निगम मेयर अलका बाघमार का औचक निरीक्षण: न्यू आदर्श नगर और अटल आवास में सफाई व्यवस्था का जायजा

दुर्ग, 22 जुलाई। शहर में स्वच्छता को लेकर नगर निगम दुर्ग लगातार सजग है। इसी कड़ी में मंगलवार को निगम महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने वार्ड क्रमांक 53 के न्यू आदर्श नगर और अटल आवास बस्ती क्षेत्र में चल रहे सफाई कार्यों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निगम स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी महापौर को दी गई। इसमें झाड़ू लगाकर कचरा समेटने, नालियों की सफाई, और आवासीय-व्यावसायिक इलाकों में गंदगी की रोकथाम के उपाय शामिल थे।

इस मौके पर महापौर के साथ एमआईसी सदस्य देवनारायण चंद्राकर, शेखर चंद्राकर, ज्ञानेश्वर ताम्रकार, नीलेश अग्रवाल, वार्ड पार्षद सविता साहू, उप अभियंता विनोद मांझी, विकास दमाहे सहित नगर निगम की टीम मौजूद रही। महापौर बाघमार ने निरीक्षण के दौरान नालियों की नियमित सफाई और सड़क किनारे उगी गाजर घास की कटाई के निर्देश भी दिए। न्यू आदर्श नगर में नाली के ऊपर बनाए गए अवैध लोहे की सीढ़ियों और प्लॉट को हटवाने हेतु नोटिस जारी करने के निर्देश वार्ड इंजीनियर को दिए गए। अटल आवास क्षेत्र में सुलभ शौचालयों के आस-पास फैले कचरे को तत्काल हटाने और शौचालय की नियमित सफाई सुनिश्चित करने के भी निर्देश महापौर द्वारा दिए गए। निरीक्षण के दौरान महापौर ने स्थानीय नागरिकों से संवाद कर स्वच्छता में सहयोग और सुझाव भी मांगे, जिससे शहर की सफाई व्यवस्था को और बेहतर किया जा सके।