7 जुलाई को रायपुर में होगी किसान, जवान और संविधान जनसभा
पूर्व मंत्री रूद्रगुरु और विधायक देवेंद्र ने ली बैठक

भिलाई। कांग्रेस पार्टी प्रदेश में बड़ा जनसभा करने वाली है। किसान, जवान और संविधान जनसभा की तैयारी कर रहे हैं। 7 जुलाई को रायपुर साइंस कालेज ग्राउण्ड में होने वाली इस जनसभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खरगे भी शामिल होंगे। इसी की तैयारी को लेकर शनिवार को सेक्टर 5 भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता पूर्व मंत्री गुरू रूद्र ने की। उन्होंने कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर 7 जुलाई को साइंस कालेज ग्राउण्ड में होने वाली किसान, जवान और संविधान जनसभा की रूपरेखा से अवगत कराया।
उन्होंने बताया कि, प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जनसभा के लिए साइंस कालेज मैदान तय किया गया है और जनसभा सुबह 11 बजे से शुरू होगी। बैठक में उन्होंने ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, पार्षद और वार्ड प्रभारियों से कार्यकर्ताओं के आने-जाने के लिए वाहनों की सुविधा, पार्किंग और भोजन की व्यवस्था के बारे में विस्तार से चर्चा कर जिम्मेदारी तय की।
बैठक में प्रदेश महामंत्री धर्मेन्द्र यादव, भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, विधायक देवेंद्र यादव, महापौर नीरज पाल, ब्लॉक अध्यक्ष तुलसी पटेल, दानेष्वरी साहू, प्रमोद प्रभाकर, विधायक प्रतिनिधि राजेन्द्र परगनिहा, राकेश श्रीवास्तव,एमआईसी सदस्य सीजू एंथोनी, लक्ष्मीपति राजू, साकेत चंद्राकर, आदित्य सिंह, शुभम झा, उमेष साहू, सेवन ठाकुर, गुडडू खान, राकेश ठाकुर ने जनसभा को सफल बनाने के लिए कार्ययोजना बनाई ।