सुबह-सुबह ट्रक और बाइक की भीषण टक्कर, पिता और 10 साल की बेटी की मौत

सुबह-सुबह ट्रक और बाइक की भीषण टक्कर, पिता और 10 साल की बेटी की मौत

बालोद। जिले के संजारी चौकी क्षेत्र में शनिवार को हुए सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर दिया। ग्राम अछोली में ट्रक और बाइक की आमने-सामने टक्कर में पिता और उसकी 10 साल की मासूम बेटी की जान चली गई।

जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान सुरेश नेताम निवासी ग्राम कोड़ेकसा और उनकी बेटी नैना नेताम के रूप में हुई है। सुरेश नेताम अपनी बेटी के साथ बाइक से ससुराल जा रहे थे, तभी अछोली गांव के पास सामने से तेज रफ्तार ट्रक (क्रमांक CG 07BT 7329) ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के दो टुकड़े हो गए। हादसे में सुरेश नेताम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल नैना नेताम को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

परिवार में बेटी की मौत की खबर पहुंचते ही कोहराम मच गया। परिजन शव देखकर बेसुध हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, हादसे के बाद भागने की कोशिश कर रहे ट्रक चालक को पकड़ लिया गया है। पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।