विरोध प्रदर्शन के बीच आज से बढ़ गया कुम्हारी टोल प्लाजा का शुल्क, वाहन चालकों को कितनी करनी है जेब ढीली, देखे सूची
 
                                भिलाई। एक और जहां दुर्ग जिले के कुम्हारी में स्थित टोल प्लाजा को अवैध घोषित करते हुए इसे हटाने की मांग को लेकर अलग-अलग संगठनों ने हड़ताल व विरोध प्रदर्शन किया। वहीं दूसरी और आज 26 अक्टूबर से कुम्हारी टोल प्लाजा शुल्क बढ़ा दिया गया है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अखबारों में विज्ञापन प्रकाशित कर टोल प्लाजा में लगने वाले शुल्क की जनसूचना जारी की गई है। कुम्हारी टोल प्लाजा की नई दरें आज 26 अक्टूबर से लागू हो गई है।
जनसाधारण को सूचित किया गया है कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा भारत के राजपत्र में प्रकाशित शुल्क अधिसूचनाओं का.आ. 4837 (अ) दिनांक 23.10.2023. एवं शुल्क दर अनुमोदन क्षेत्रीय कार्यालय के नोट के अनुसार किमी. 281. 000 से किमी. 307.600 (रायपुर से दुर्ग सेक्शन) की रा.रा.-53 (जिसमें टाटीबंध फ्लाईओव्हर भी शामिल है) के उपयोग के लिए कुम्हारी टोल प्लाजा (दुर्ग जिले में कुम्हारी गांव के पास. 285/4 कि.मी पर) राज्य छत्तीसगढ में दिनांक 26. 10.2024 से प्रभावी उपयोगकर्ता शुल्क लागू कर दिया गया है।
आजाद हिंद Times News के ऑफिशियल वाट्सअप ग्रुप से जुड़िये
https://chat.whatsapp.com/BSEu8qOetWH7g6tZGAHAnM


 
                         Suvankar Roy
                                    Suvankar Roy                                

 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
            