सेक्टर 6 से टीचर की बाइक चोरी
 
                                सेक्टर 6 से टीचर की बाइक चोरी
भिलाई। सरवर खान उम्र 53 साल निवासी सेक्टर 2 स्ट्रीट 14 A ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वे ओम शिव शक्ति विद्यालय मे शिक्षक के पद पर कार्यरत हूं | दिनांक 07.06.2022  को 6.30 बजे  अपनी वाहन पैशन प्लस क्रं. सी जी 07 एल.एल. 9483  जिसका इंजन  क्रं.  HA10EB8GG68531  एवं चेसीस  क्रं. HA10EL8GG55855 है  को  लाक करके सेक्टर 6 NCERT  स्कूल के पास खडी करके अपने दोस्त सुरेश कुमार मालवीय  के साथ उनके वाहन पर  सेक्टर 9 मंदिर चला गया था। वापस  7 बजे जब मै अपने घर जाने  के लिये आकर देखा तो  जिस स्थान पर वाहन को खड़ी किया था वहां पर मोटर सायकल खड़ा नही था। आसपास पतासजी किया कोई पता नही चला जिसका आज दिनांक तक हर संभावित स्थानो पर पता करते रहा कोई पता नही चला कोई अज्ञात चोर द्वारा मेरी पैशन प्लस क्र. सीजी. 07 एल.एल. 9483 कीमती 8000 रुपये को चोरी कर ले गया है। भिलाई नगर पुलिस ने धारा 379 के तहत अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
 
                         Suvankar Roy
                                    Suvankar Roy                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
            