आईआईटी भिलाई के 396 विद्यार्थियों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने डिग्री देकर किया सम्मानित
7 विद्यार्थियों को मिला गोल्ड मेडल
 
                                


भिलाई। छत्तीसगढ़ स्थित आईआईटी भिलाई के तृतीय एवं चतुर्थ दीक्षांत समारोह में शामिल होने शनिवार 26 अक्टूबर को राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु भिलाई पहुंची। इस दौरान राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित जनप्रतिनिधी और विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने सात आईआईटी के 7 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल से सम्मानित की। दीक्षांत समारोह में 2023 और 2024 में स्नातक करने वाले 396 छात्रों को डिग्री प्रदान की गई जिसमें 2023 बैच के स्नातक छात्रों में 13 पीएचडी, 11 एमएससी, 27 एमटेक, 13 बीटेक (ऑनर्स) और 123 बीटेक स्नातक सहित 2024 के स्नातक बैच में 8 पीएचडी, 20 एमएससी, 19 एमटेक, 12 बीटेक (ऑनर्स) और 150 बीटेक छात्र शामिल है।
कार्यक्रम में वैशालीनगर विधायक रिकेश सेन, दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चन्द्राकर, दुर्ग शहर विधायक गजेन्द्र यादव, पूर्व विधायक प्रेम प्रकाश पाण्डेय, भिलाई भाजपा अध्यक्ष महेश वर्मा आदि मौजूद थे।
आजाद हिंद Times News के ऑफिशियल वाट्सअप ग्रुप से जुड़िये
https://chat.whatsapp.com/BSEu8qOetWH7g6tZGAHAnM
 
                         Suvankar Roy
                                    Suvankar Roy                                




 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
            