कोंटा तहसीलदार के खिलाफ केस दर्ज
शादी का प्रलोभन देकर अनाचार का मामला
 
                                कोंटा तहसीलदार के खिलाफ केस दर्ज
भिलाईनगर. नेवई पुलिस ने जिला सुकमा कोंटा के तहसीलदार के खिलाफ अनाचार का अपराध दर्ज किया है. 
  नेवई थाना टीआई ममता अली शर्मा ने बताया कि 38 वर्षीय युवती लोरमी में सहकारी समिति की प्रभारी है.उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराया कि सिलतरा में वह समिति की सुपरवाइजर थी. उस समय आरोपी वीरेन्द्र सिरमौर वहां पर नायब तहसीलदार थे. समिति के कार्य के दौरान उनसे जान पहचान हुई. इस बीच वीरेन्द्र ने उसे शादी का प्रलोभन दिया.उसके बाद वीरेन्द्र ने उसे शादी करने की बात कहते हुए उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा. पांच साल के बाद अब शादी करने से इनकार कर दिया.पीड़िता ने नेवई थाने में अपराध दर्ज करायी है.
00000000000000000
 
                         Suvankar Roy
                                    Suvankar Roy                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
            