अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन 31 जनवरी को, मंत्री केदार कश्यप ने टी-शर्ट का किया विमोचन, विजेताओं को मिलेंगे लाखों के इनाम

नारायणपुर। अबूझमाड़ महोत्सव के तहत आयोजित होने वाली अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन (पंचम संस्करण) के लिए मंगलवार को टी-शर्ट का विमोचन किया गया। टी-शर्ट का विमोचन छत्तीसगढ़ सरकार के वन और जलवायु परिवर्तन, परिवहन, सहकारिता व संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप द्वारा किया गया।

यह मैराथन 31 जनवरी 2026 को जिला मुख्यालय नारायणपुर में आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन और नारायणपुर पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। इस अवसर पर 21 किलोमीटर हाफ मैराथन दौड़ कराई जाएगी। पहले यह मैराथन 25 जनवरी को प्रस्तावित थी, जिसे संशोधित तिथि में आयोजित किया जा रहा है। अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन मध्य भारत की सबसे बड़ी मैराथनों में से एक मानी जाती है और देश में सर्वाधिक पुरस्कार राशि देने वाली स्पर्धाओं में शामिल है। इस वर्ष प्रतियोगिता में सात वर्गों में कुल 15 लाख रुपये से अधिक की पुरस्कार राशि रखी गई है। छह कैटेगरी में प्रथम पुरस्कार एक लाख रुपये निर्धारित है। हर साल इस आयोजन में देश-विदेश से पांच से सात हजार धावक हिस्सा लेते हैं।

आयोजन के तहत निम्न कैटेगरी में प्रतिस्पर्धा होगी ओपन पुरुष, ओपन महिला, बस्तर पुरुष, बस्तर महिला, नारायणपुर पुरुष, नारायणपुर महिला और ओपन रिले रेस (तीन पुरुष धावक व एक महिला धावक), जिसमें रिले वर्ग का प्रथम पुरस्कार 50 हजार रुपये रखा गया है। यह मैराथन अबूझमाड़ की सांस्कृतिक विरासत, मावली माता की धरा, प्राकृतिक झीलों और झरनों तथा जनजातीय जीवनशैली को राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने का माध्यम भी बन रही है। प्रतिभागी आधिकारिक लिंक के माध्यम से पंजीयन करा सकते हैं: runabhujhmad.in
टी-शर्ट विमोचन के अवसर पर रूपसाय सलाम, नारायण मरकाम, इंद्र प्रसाद बघेल, नरेंद्र मेश्राम, पंकज जैन, बृजमोहन देवांगन, कलेक्टर नम्रता जैन, पुलिस अधीक्षक रोबिनसन गुड़िया, अतिरिक्त कलेक्टर बीबी पंचभाई, एएसपी ऐश्वर्य चंद्राकर, डीएसपी आशीष नेताम और रक्षित निरीक्षक मोहसिन खान सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, पत्रकार और नागरिक उपस्थित रहे।
कैटेगरी विवरण निम्नानुसार है
ओपन कैटेगरी – पुरुष (प्रथम पुरस्कार ₹1,00,000/-) ओपन कैटेगरी – महिला (प्रथम पुरस्कार ₹1,00,000/-) बस्तर कैटेगरी पुरुष (प्रथम पुरस्कार ₹1,00,000/-) बस्तर कैटेगरी महिला (प्रथम पुरस्कार ₹1,00,000/-) नारायणपुर कैटेगरी पुरुष (प्रथम पुरस्कार ₹1,00,000/-) नारायणपुर कैटेगरी महिला (प्रथम पुरस्कार – ₹1,00,000/-) रिले रेस – ओपन (03 पुरुष धावक + 01 महिला धावक) प्रथम पुरस्कार – ₹50,000/-

