बायोमेट्रिक सिस्टम के साथ ट्रैफिक सुविधाएं बढ़ाने की मांग, बीएमएस प्रतिनिधि मंडल ने सीजीएम सेफ्टी से की मुलाक़ात

बायोमेट्रिक सिस्टम के साथ ट्रैफिक सुविधाएं बढ़ाने की मांग, बीएमएस प्रतिनिधि मंडल ने सीजीएम सेफ्टी से की मुलाक़ात

भिलाई। भिलाई इस्पात मजदूर संघ के पदाधिकारियों के प्रतिनिधि मंडल ने आज सीजीएम सेफ्टी श्री सतपति से मुलाकात कर सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि संयंत्र के अंदर सड़कों की स्थिति में सुधार किया जाए और में गेट पर बन रही जाम की समस्या के समाधान के लिए उचित कदम उठाए जाएं।

बैठक के दौरान सुझाव दिया गया कि एचआरडीसी के पास बाइक स्टैंड में वाहन खड़ा करने के बाद ठेका श्रमिक और सुपरवाइजर पैदल विपरीत दिशा से अंदर आते हैं। इस दौरान संयंत्र के भीतर काम पर जाने वाले कर्मचारी और बाइक से प्रवेश कर रहे कार्मिकों के बीच टकराव और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इसे देखते हुए पैदल ठेका श्रमिकों के लिए आउट गेट के एक हिस्से से अलग पैदल प्रवेश व्यवस्था करने का प्रस्ताव रखा गया।

उप महासचिव हरिशंकर चतुर्वेदी ने कहा कि संयंत्र के अंदर सुरक्षा मानकों में सुधार हुआ है, लेकिन गेट के बाहर स्थिति और चुनौतीपूर्ण होती जा रही है। बायोमेट्रिक सिस्टम के कारण लोग समय पर एंट्री के दबाव में तेज रफ्तार से वाहन चला रहे हैं, जिससे दुर्घटना का जोखिम बढ़ रहा है।

उप महासचिव वशिष्ठ वर्मा ने बोरिया गेट की स्थिति का उल्लेख करते हुए कहा कि शुरुआत में पुलिस बल और सुरक्षा व्यवस्थाएं सशक्त थीं, लेकिन अब फिर से अव्यवस्था बढ़ने लगी है। वहीं प्लेट मिल मोड़ पर अत्यधिक धूल जमने की समस्या उठाई गई और इसे हटाने की मांग रखी गई।

पूर्व अध्यक्ष आईपी मिश्रा ने कहा कि बीएसपी कर्मचारियों और ठेका कर्मियों के लिए नियम समान रूप से लागू होने चाहिए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के मामले में किसी भी तरह की भेदभावपूर्ण व्यवस्था उचित नहीं है। बैठक में प्रमुख रूप से आईपी मिश्रा, शारदा गुप्ता, विनोद उपाध्याय, हरिशंकर चतुर्वेदी और वशिष्ठ वर्मा उपस्थित रहे।