अमलेश्वर में गांजा तस्कर गिरफ्तार, 65 हजार की 1.3 किलो गांजा और नकदी जब्त

दुर्ग। थाना अमलेश्वर पुलिस को ऑपरेशन विश्वास अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है। ग्राम जामगांव एम में की गई कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी सोनई प्रजापति के घर से 1.300 किलो गांजा, जिसकी कीमत करीब 65 हजार रुपये बताई जा रही है, जब्त किया है। इसके साथ ही गांजा बिक्री की रकम 12,950 रुपये भी बरामद की गई।

पुलिस के अनुसार 5 जनवरी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सोनई प्रजापति अपने घर में अवैध रूप से गांजा रखकर बिक्री करता है। टीम ने मौके पर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा। तलाशी के दौरान पलंग पर रखे कपड़े के थैले से गांजा और नकदी बरामद हुई।

आरोपी सोनई प्रजापति, उम्र 62 वर्ष, निवासी ग्राम जामगांव एम, थाना अमलेश्वर, को गिरफ्तार कर थाना अमलेश्वर में अपराध क्रमांक 003/2026 के तहत धारा 20(ख), 27(क) नारकोटिक एक्ट में केस दर्ज किया गया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

