म्यूल अकाउंट का खुलासा: बैंक खाता और सिम बेचने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, 7 लाख से ज्यादा की ट्रांजैक्शन

अंबिकापुर। साइबर अपराध और ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ गांधीनगर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने म्यूल अकाउंट (Mule Account) के जरिए सट्टेबाजों को बैंक खाता और सिम कार्ड बेचने के आरोप में चार युवकों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक, आरोपियों ने महज 30 हजार रुपए के लालच में अपने नाम से बैंक खाता और मोबाइल सिम कार्ड बनवाकर सटोरियों को सौंप दिए थे। इन खातों और सिम का उपयोग ऑनलाइन सट्टेबाजी और साइबर फ्रॉड जैसे अपराधों में किया गया। अब तक इन खातों से 7 लाख रुपए से अधिक की संदिग्ध ट्रांजैक्शन की पुष्टि हुई है। थाना प्रभारी गांधीनगर के अनुसार, सभी आरोपी अंबिकापुर क्षेत्र के रहने वाले हैं। आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि अपना बैंक खाता, एटीएम, मोबाइल सिम या KYC से जुड़ी जानकारी किसी को न दें, अन्यथा यह साइबर अपराध में उपयोग हो सकता है और व्यक्ति स्वयं कानूनी पचड़े में फंस सकता है।