लिव इन रिलेशनशिप रह रहे इंजीनियर की प्रेमिका ने गला रेतकर की हत्या

लिव इन रिलेशनशिप रह रहे इंजीनियर की प्रेमिका ने गला रेतकर की हत्या

लखनऊ। लखनऊ से एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। सलारगंज शिवम ग्रीन सिटी में सहमति संबंध में रह रहे एक इंजीनियर की उसकी प्रेमिका ने गला रेतकर हत्या कर दी। घटना के वक्त महिला की दो नाबालिग बेटियां भी घर में मौजूद थीं। कई घंटे तक वे शव के साथ ही कमरे में रहीं। सुबह आरोपी महिला ने खुद पुलिस को फोन कर हत्या की जानकारी दी।

बीबीडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर महिला को गिरफ्तार कर लिया। इंजीनियर के परिवार की शिकायत पर पुलिस ने उसकी दोनों बेटियों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। जानकारी के अनुसार, जानकीपुरम सेक्टर एच निवासी सूर्य प्रताप सिंह, उम्र 32, एवरेडी कंपनी में एक्जीक्यूटिव इंजीनियर थे। वे पिछले चार वर्षों से हरदोई की रहने वाली रत्ना, उम्र 46, के साथ अपने दूसरे मकान में रह रहे थे। रत्ना की पहले से दो बेटियां हैं, जिनकी उम्र 17 और 15 वर्ष है।

डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के मुताबिक, रविवार देर रात रत्ना और सूर्य प्रताप के बीच विवाद हुआ। भोर करीब पांच बजे रत्ना ने घर में रखे चाकू से सूर्य प्रताप का गला रेत दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, हत्या के बाद रत्ना ने खुद फोन कर वारदात की सूचना दी। शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों बेटियां भी उसी घर में थीं। उनकी भूमिका को लेकर पुलिस जांच कर रही है। इंजीनियर के पिता ने आरोप लगाया है कि मकान पर कब्जा करने की नीयत से रत्ना ने बेटियों के साथ मिलकर बेटे की हत्या की। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।